विद्यालय में”पुरस्कार वितरण” दिवस का आयोजन किया गया।इस उपलक्ष पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री चन्द्र भूषण गुप्ता जी, सचिव श्री अंग्रेज सिंह जी, इनके साथ विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सविता शर्मा जी, विद्यालय की उप- प्रधानाचार्य सुश्री शक्ति देवी तथा अन्य आचार्यगण, छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण का आरंभ दीपज्योति और सरस्वती वंदना से किया गया। प्रधानाचार्य दीदी द्वारा अतिथि गण का स्वागत किया और कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों को उनकी कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर अतिथियों द्वारा बच्चों को उनके प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया ।सचिव श्री अंग्रेज सिंह जी ने बच्चों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई तथा पूरे विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भावी कक्षा में कठोर परिश्रम कर अच्छा स्थान प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री चंद्रभूषण गुप्ता जी ने उपस्थित सभी का धन्यवाद किया और बच्चों को पूर्ण शैक्षणिक वर्ष में कठोर परिश्रम , एकनिष्ठा और एकाग्रता के साथ पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर कार्यक्रम का अंत किया.
पुरस्कार वितरण समारोह