विद्यालय परिसर में संकुल स्तर की कार्यशाला का आयोजन किया गया

संत बालेश्वर भारतीय विद्या मंदिर डडवाड़ा में 27 दिसंबर शुक्रवार को विद्यालय परिसर में संकुल स्तर की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पूरे बसहोली संकुल के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा आचार्य गण उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से बसहोली संकुल तथा डडवाड़ा विद्यालय की प्रधानाचार्य दीदी सविता शर्मा जी, भारतीय विद्या मंदिर मांडली की प्रधानाचार्य दीदी अनीता जी, संकुल शिशु वाटिका प्रमुख दीदी रजनी जी, भारतीय विद्या मंदिर नगरोटा प्रेता के प्रधानाचार्य भैया अजय जी, भारतीय विद्या मंदिर बसहोली की प्रधानाचार्य दीदी पूर्णिमा जी तथा खून विद्यालय की प्रमुख दीदी ज्योति जी उपस्थित रहे
इस कार्यशाला का मुख्य विषय राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा.(NCF 2023) रहा। कार्यशाला का प्रथम सत्र योग रहा। इसके पश्चात दीप प्रजवलित कर सरस्वती वंदना की गई।
तत्पश्चात् जलपान कर द्वितीय सत्र का आरंभ हुआ। जिसमें दीदी अनीता जी द्वारा बोद्धिक विषय लिया गया। जिसमें उन्होंने भारतीय परिवार प्रणाली , वासुदेव कुटुम्ब तथा प्रकृति संरक्षण आदि विषयों को विस्तार से बताया गया।
इसके पश्चात राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा.(NCF) विषय को आरंभ करते हुए सर्वप्रथम दीदी रेणु जी ने NCF 2023 का परिचय दिया तथा शिशु वाटिका अथवा बाल वाटिका में NCF के अन्तर्गत क्या शिक्षा प्रणाली अपनाई जानी चाहिए तथा क्या -क्या परिवर्तन करने है।
द्वितीय सत्र में दीदी प्रज्ञा जी ने NCF का परिचय देते हुए सभी चरणों के बारे में बताया, तथा सभी चरणों आधारभूत, प्रारंभिक, मध्य और माध्यमिक का विस्तार से परिचय दिया।
कार्यशाला के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या दीदी सविता जी ने मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि आगामी सत्र में हमें हमारे पाठ्यक्रम में NCF-2023 को शामिल करना चाहिए और हम आशा करते हैं कि हम अपने संकुल में शीघ्र ही इसका प्रारंभ करेंगे। अंत में सभी ने साथ मिलकर सहभोज किया।