मातृ पितृ पूजन दिवस

विद्यालय में 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भड्डू के नायव तहसीलदार अजय ज्मवाल जी रहे अन्य अतिथियों में विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री चन्द्र भूषण गुप्ता जी, कोष अध्यक्ष श्री सी डी शास्त्री जी, इसी के साथ प्रधानाचार्य श्रीमती सविता शर्मा जी , उप प्रधानाचार्य शक्ति जी ,सभी आचार्य गण, कक्षा अंरुण से ग्यारहवीं तक के अभिभावक तथा बच्चे उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजवलित करके की गई।इसके पश्चात कक्षा आठवीं की छात्रा अक्षरा वर्मा ने मातृ पितृ दिवस के कार्यक्रम पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके पश्चात शिशु वाटिका के छात्रों द्वारा एक सुंदर नृत्य परस्तुति दी।

इसके पश्चात कक्षा नवमी की छात्रा नेहा देवी ने माता-पिता को समर्पित एक गीत सुनाया। तत्पश्चात अहिल्याबाई के समर्पण भाव को दर्शाता हुआ एक लघु नाटक तथा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात उपस्थित मुख्य अतिथि जी ने सभी को कार्यक्रम की बधाई दी तथा अपने आप को हर्षित महसूस करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम में भाग लेना उनके लिए सौभाग्य की बात है और ऐसे कार्यक्रम हमारी सस्कृति तथा सभ्यता को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान निभाते है । इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने अभिभावकों तथा आचार्य का विधिवत पूजन किया गया। इसके पश्चात कक्षा अरुण के छात्र सुदरम के पिता तथा कक्षा आठवीं के छात्र आयुश सिंह की माता जी ने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री चन्द्र भूषण गुप्ता जी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।