संत बाल योगेश्वर भारतीय विद्या मंदिर डडवाड़ा में 3दिसम्वर ,2024 मंगलवार को उन्नीसवां वार्षिक समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिलावर क्षेत्र के विधानसभा विधायक श्रीमान सतीश शर्मा जी रहे। इसी के साथ मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान पुरुषोत्तम दधीचि जी संरक्षक भारतीय शिक्षा समिति।
अन्य अतिथियों में संत श्री बाल योगेश्वर जी महाराज,श्री विनय खोसला जी अतिरिक्त उपायुक्त,श्री सतीश मित्तल जी उपाध्यक्ष भारतीय शिक्षा समिति जम्मू कश्मीर, ADCबिलावर विनय खोसला जी,DDC बिलावर विक्रम अदोत्रा जी,DDC नगरोटा नारायण दत्त जी, श्री हरि सिहं जिला संघ चालक, श्री चरण दास गुप्ता जी सदस्य प्रांत कार्यकारिणी बैठक,श्री चंद्रभूषण जी अध्यक्ष विद्यालय समिति,श्री अंग्रेज सिंह जी सचिव विद्यालय समिति,विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सविता शर्मा जी अन्य आचार्य गण , मातृ भारती के सदस्य, अभिभावक संघ,पूर्व छात्र, तथा अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत हवन एवं ध्वजारोहण के द्वारा की गई। इसके पश्चात सरस्वती वन्दना की गई। तत्पश्चातअतिथियों का परिचय करवाया गया तथा श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा उपस्थित अतिथियो का स्वागत स्वागतम गीत द्वारा किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा योग तथा कराटे किए गए।इसके उपरांत शिशु वाटिका के बच्चों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। कक्षा दूसरी, तीसरी ,चौथी तथा पांचवी के बच्चों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई।
इसके पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सविता शर्मा जी द्वारा गत वर्ष 2024-25 का वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया गया।
इसके पश्चात विद्यालय की एनसीसी कैडेट द्वारा लघु नाटक प्रस्तुत किया गया।
इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा संगीत आचार्य प्रीतम जी द्वारा रचित विद्यालय की गतिविधियों को दर्शाता हुआ एक डोगरी गीत प्रस्तुत किया गया।
तत्पश्चात मुख्य वक्ता श्रीमान पुरुषोत्तम दधीचि जी ने अनमोल वचनों से उपस्थित सभी अतिथि गणो को कृतार्थ किया।
इसके पश्चात कक्षा पांचवीं तथा छठी शिव विद्यार्थियों द्वारा महाभारत पर रचित एक लघु नाटक तथा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही कक्षा नवमी ,दसवीं तथा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा मिश्रित संस्कृति को दर्शाती एक गतिविधि प्रस्तुत की गई।
इसके पश्चात् मुख्य अतिथि श्री सतीश शर्मा जी ने उपस्थित सभी को संबोधित किया।
इसके पश्चात विद्यालय की पत्रिका उत्थान 2024 के छठे संस्करण का उद्घघाटन किया गया।
अंत में गत वर्ष 2023- 24में कक्षा बारहवीं मैं सर्वश्रेष्ठ अंक लेने वाले छात्र वरुण सीहोत्रा को तथा अन्य विषयों में प्रथम रहने वाले छात्रों को धनराशि देकर सम्मानित किया गयाग्यारहवीं, दसवीं नवमी के सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को धनराशि देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी विषय आचार्यों को भी धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही इसरो में गए हुए विद्यालय के आठ छात्रों को भी सम्मानित किया गया।श्रेष्ठ छात्र के रूप मेें ग्यारहवीं के जयंत गुप्ता को तथा श्रेष्ठ छात्रा के रूप में चैतन्या ठाकुर को सम्मानित किया गया। श्रेष्ठ स्काउट एंड गाइड कैडेट के रूप में रूद्राक्ष शर्मा को,वैस्ट गाइड के रूप में कक्षा आठवीं की छात्रा आकृति शर्मा ,श्रेष्ठ एनसीसी कैडेट के रूप में नैतिक शर्मा को सम्मानित किया गया।बेस्ट कराटे छात्रा दसवीं कक्षा की हरमन ठाकुर तथा बेस्ट कराटे छात्र आठवीं के रजनीश शर्मा को सम्मानित किया गया।
श्रेष्ठ आचार्य के रूप में श्रीमती किरण जी को सम्मानित किया गया, श्रेष्ठ सहायक कर्मचारी के रूप में श्री सरदार सिंह जी को सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात संत श्री बालक योगेश्वर दास जी महाराज ने अपने आशीष वचनों से उपस्थित सभी को आशीर्वाद दिया।
अंत में विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री चंद्रभूषण गुप्ता जी द्वारा उपस्थित सभी अतिथि गणों का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम द्वारा किया गया।